हेलो दोस्तों मेरा नाम दीपक कुमार है और आपका स्वागत है आज के हमारे इस ब्लॉग में, आप सभी को लोहड़ी और मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं,
आज का ब्लॉक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आपके लिए,
इस ब्लॉग में हम बात करेंगे शेयर बाजार में निवेश करने के ऊपर जैसा कि आपको पता है आज 13 जनवरी 2024 लोहड़ी का त्यौहार है और कल 14 जनवरी 2024 मकर संक्रांति है.
कैसा हो अगर आप इन अच्छे दिनों में कुछ अच्छे निर्णय ले अपने भविष्य के लिए अपने परिवार के लिए और अपने बच्चों के लिए.
जी हां बिल्कुल यह अच्छा निर्णय शेयर बाजार में निवेश करना हो सकता है, अगर आपने अभी तक शेयर बाजार में निवेश करना स्टार्ट नहीं किया है तो यह समय आपके लिए अच्छा रह सकता है.
चलिए कुछ बातें करेंगे किस तरह से आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं किस तरह से आप निवेश करने की शुरुआत कर सकते हैं,
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपके पास डिमैट अकाउंट होना अनिवार्य है, अगर आपके पास डीमैट खाता नहीं है तो आप नीचे दिए गए लिंक से ओपन कर सकते हैं.
Open Demat account in Angel one for Zero Brokrage
आपने अभी अपना डीमैट खाता खोल लिया है तो आपके दिमाग में तरह-तरह की सवाल आ रहे होंगे,
तो चलिए आपकी एक-एक सवाल का जवाब देते हैं.
सबसे पहला सवाल आपके दिमाग में आ रहा होगा की शेयर बाजार में ही निवेश करना क्यों जरूरी है हम बैंक में सेविंग्स अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट भी तो कर सकते हैं,
आगे बढ़ने से पहले एक उदाहरण देता हूं किसी व्यक्ति ने 1990 के दशक में विप्रो नमक शेयर में ₹10000 लगाए थे और अभी उसे इंसान के शेयर बाजार पोर्टफोलियो की कीमत करोड़ों में हैं.
जिस तरह से हमारा भारत डेवलप हो रहा है आने वाले दिनों में हमारे शेयर बाजार में नई ऊंचाइयों को दर्ज करने की उम्मीद है, अगर आप बैंक में फिक्स डिपाजिट करते हो तो सालाना आपको 6 से 7% तक का ब्याज दर मिलता है जबकि आप इस चीज से अनजान हैं कि अगर आपका पैसा 10 सालों में डबल भी हो गया तो क्या उन पैसों से जो सामान आप आज के दिन खरीद सकते थे उतना सामान 10 साल के बाद खरीद पाओगे? मेरा कहने का तात्पर्य सीधा महंगाई से है.
आज से 10 साल पीछे अगर हम जाते हैं तो जो चीज हम अभी ₹20 का खरीद रहे हैं शायद वह 4 से ₹5 में मिल जाएगा अगर हम अपने पिताजी से अपने दादा से पूछते हैं तो वह बताएंगे कि उनके समय में चावल ₹2 किलो आलू ₹1 किलो इस तरह के भाव में मिला करते थे.
आपको क्या लगता है अगर अभी आप चावल ₹50 किलो खरीद रहे हैं क्या आज से 10 साल के बाद इस रेट में मिलेगा या अभी जो सोना 10 ग्राम ₹60000 का है आज से 20 साल पहले 60000 का था तो जवाब होगा नहीं, ठीक उसी तरीके से आने वाले समय में भी महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जाएगी और हमारे पैसे का मूल्य कम होता चला जाएगा.
अब अगर आप फिक्स डिपाजिट करते हैं तो उसके ब्याज दरों पर आपको टीडीएस देना पड़ता है,
मान लीजिए बैंक ने हमें 7% सालाना के दर से ब्याज दिया लेकिन हमारी जो महंगाई है जो इन्फ्लेशन है वह भी 5 से 6% के दर से बढ़ रही है, तो कुल मिला-जुला के आपको कुछ भी नहीं मिलने वाला है फिक्स्ड डिपॉजिट में.
मेरा तात्पर्य यह नहीं है कि आपको फिक्स डिपाजिट नहीं करना चाहिए बल्कि फिक्स डिपाजिट भी बहुत जरूरी है जो भी आपके इमरजेंसी फंड है जिसकी जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है मेरी सलाह रहेगी आप उसे फिक्स्ड डिपॉजिट में ही रखें,
लेकिन अगर लंबी अवधि के लिए आप निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए म्यूचुअल फंड सिप लंप सम या शेयर बाजार में स्टॉक लेना सही रहेगा क्योंकि कहा जाता है स्टॉक सालाना 10 से 12% बड़े आराम से दे देते हैं,
मेरा मकसद सिर्फ आपको जागरूक करना है किसी भी तरीके का हम आपको सलाह नहीं देते हैं या किसी Stocks में निवेश करने के लिए नहीं कहते हैं.
लेकिन हां अगर आप सोच रहे हो कि हम किसी शेयर में निवेश करें? तो मैं कहता हूं अपने सभी दोस्तों से से की जिस कंपनी पर आपको भरोसा है.
जैसे कि अगर मैं आपसे पूछूं क्या आने वाले दिनों में टाटा का नमक बिकना बंद हो जाएगा? तो आप कहोगे शायद नहीं. मैं पूछूं क्या आने वाले दिनों में सनसिल्क शैंपू लक्स साबुन या नंबर वन साबुन बिकना बंद हो जाएगा? तो आप कहोगे नहीं.
यह चीज यह प्रोडक्ट जो कंपनी बनाती है आप क्यों नहीं उन कंपनियों में निवेश कर सकते हैं जैसे कि टाटा नमक और टाटा की चाय पत्ती बनाने वाली टाटा कंज्यूमर वही नंबर वन साबुन सनसेट शैंपू बनाने वाली हिंदुस्तान युनिलीवर इस तरह की बहुत सारी कंपनियां है जिनके शेरों को आप खरीद सकते हो.
शेयर बाजार कैसे काम करता है या किस तरीके से आप इसमें निवेश कर सकते हो इसके बारे में और जानकारी के लिए आपको मैं नीचे एक वीडियो का लिंक दे रहा हूं उसे वीडियो को पूरा देखिए आपको शेयर बाजार को देखने की नजरिया चेंज हो जाएगी.
शेयर बाजार के बारे में और भी जानकारी के लिए यह वीडियो को जरूर देखें. click here
बहुत सारे लोग शेयर बाजार को Gambling या नुकसान हो जाता है ऐसा कहते हैं अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आते हो तो आप देखोगे कि लंबे समय में अच्छे स्टॉक या फिर हमारा इंडेक्स जैसे कि निफ़्टी बैंक निफ्टी और सेंसेक्स बहुत अच्छे रिटर्न दिए हैं मैं पिछले 20 साल के चार्ट्स को यहां पर लगा रहा हूं पहले निफ्टी फिर बैंक निफ़्टी फिर सेंसेक्स आप इस पर गौर फरमाइएगा आपको समझ आ जाएगा कि लंबे समय में हमारा बाजार किस तरीके से काम करता है.
NIFTY CHART 2008 TO 2024
BANKNIFTY CHART 2009 TO 2024
SENSEX CHART 2008 TO 2024
आशा करता हूं आपको हमारी यह लेख अच्छी लगी होगी अगर आपको हमारी लेख अच्छी लगी है तो हमें कमेंट में जरूर बताइए.
धन्यवाद