Site icon

What is Delta in Option trading in Hindi | ऑप्शन ट्रेडिंग में ऑप्शन ग्रीक डेल्टा (Δ) का क्या महत्व है

हेलो ट्रेडर्स आज इस लेख में आप सिखने वाले हैं What is Delta in Option trading in Hindi ? ऑप्शन ट्रेडिंग में ऑप्शन ग्रीक डेल्टा डेल्टा (Δ) का क्या महत्व है, तो चलिए आईए जानते हैं ऑप्शन ट्रेडिंग में डेल्टा Delta क्या होता है,
आजकल भारत में ट्रेडिंग का Trend बहुत ज्यादा चल गया है बहुत सारे लोग शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए आ रहे हैं कुछ लोग बहुत सारे स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम की Reels टेलीग्राम में बड़े-बड़े प्रॉफिट के स्क्रीनशॉट देखने के बाद लोभित हो जाते हैं और ट्रेडिंग करना शुरू कर देते हैं बिना किसी जानकारी के,

तो अगर आप भी ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको ऑप्शन ग्रीक डेल्टा की जानकारी होनी ही चाहिए, अगर आपको यह पता है कि बाजार ऊपर जाएगा तो मुझे कॉल CE खरीदना है और बाजार नीचे जाएगा तो मुझे पुट PE खरीदना है, इतना पता होने के बाद आपको लग रहा है कि आप एक सफल Option Trader बन सकते हो तो यह बिल्कुल गलत है.
ऑप्शन ट्रेडिंग में महारत हासिल करने के लिए आपको बहुत सारे चीजों के बारे में पता होना जरूरी है और इनमें से एक ऑप्शन ग्रीक्स भी है.

ऑप्शन की ग्रीक्स कुछ इस तरह से हैं | Types of Option greeks.

  1. Theeta थीटा
  2. Delta डेल्टा
  3. Gamma गामा
  4. Vega वेगा
  5. Rho रो

What is Delta in Option trading in Hindi ?

उदाहरण के लिए मान लीजिए अभी बैंक निफ़्टी 40000 पर ट्रेड कर रहा है, और आपने अनुमान लगाया की बैंक निफ़्टी यहां से ऊपर के साइड जा सकता है तो आपने एट द मनी का कॉल ATM CE यानी की ₹40000 का कॉल खरीद लिया, अब अगर बैंक निफ़्टी 100 पॉइंट ऊपर जाएगा तो आपकी प्रीमियम में कितनी बढ़ोतरी होगी यह पता चलेगा डेल्टा से.

अब एट द मनी ATM का डेल्टा 0.5 होता है 0.5 से मेरा मतलब है कि अगर बैंक निफ्टी एक रुपए बढ़ेगा तो आपका प्रीमियम 50 पैसे बढ़ेगा यानी बैंक निफ़्टी ₹100 बढ़ेगा तो आपका प्रीमियम ₹50 बढ़ेगा यानी कि बैंक निफ़्टी जितना भी बढ़ेगा या जितना भी घटेगा उसका आधा आपका प्रीमियम घटेगा या बढ़ेगा.

लेकिन क्या सारे प्रीमियम के साथ यही होगा तो जवाब है नहीं,
एट द मनी का डेल्टा जिस तरह से 0.5 है, इस तरह से अगर हम आउट द मनी यानी कि OTM में जाते हैं तो हमारा डेल्टा घटता चला जाता है और अगर हम इन द मनी ITM में जाते हैं तो हमारा डेल्टा बढ़ता चला जाता है.
यह सारा कुछ आप एक जानी-मानी Website Sensibull के मदद से देख सकते हैं नीचे मैं एक चार्ट लग रहा हूं जहां पर डेल्टा दर्शाया गया है.

अब मान लीजिए बैंक निफ्टी 40000 पर ट्रेड कर रहा है और अपने 40200 का कॉल CE खरीद लिया है तो यह कॉल CE OTM कहलाएगा और इसका डेल्टा भी एटीएम ATM के मुकाबले कम होगा. अब मान लीजिए आपका 40000 के काल का डेल्टा 0.4 है तो बैंक निफ्टी में ₹100 के मूव होने से आपकी प्रीमियम में कितना Move होगा आप कमेंट में जरूर लिखकर बताएं.

आशा करता हूं इस लेख में आपको डेल्टा क्या होता है और यह हमारे क्या काम आता है समझ में आ गया होगा.

खबर फाइनेंस पर और भी जानकारी हम पोस्ट करेंगे आप अपना प्यार ऐसे ही जताते रहिए.

धन्यवाद

Exit mobile version