शेयर बाजार नीचे क्यों जा रहा हैं? Stock Market kyu gira aaj

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक कुमार आज है तारीख 17 जनवरी 2024 दिन बुधवार भारतीय शेयर बाजार में बहुत बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, अगर हम बात करें निफ्टी की तो निफ्टी आपको अभी 295 पॉइंट की गिरावट और 21737 रुपए पर ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है, वहीं अगर हम बात करें बैंक निफ्टी की तो बैंक निफ्टी 1476 की गिरावट नजर आ रही है और 46663 रुपए पर कामकाज करता हुआ नजर आ रहा है, सेंसेक्स की अगर हम बात करें तो सेंसेक्स 1025 पॉइंट की गिरावट नजर आ रही है और 72100 पर कामकाज करता हुआ नजर आ रहा है.

khabar finance

इस साल 2024 की यह सबसे बड़ी गिरावट दिख रही है, कल तक मार्केट बहुत ज्यादा Bullish था और मार्केट अपने lifetime high था फिर शेयर बाजार नीचे क्यों जा रहा हैं? समझेंगे इस पूरे लेख में लेख को पूरा पढ़िएगा बहुत सारी जानकारी देने की कोशिश करेंगे.

nifty charts

तो चलिए लिए समझने की कोशिश करते हैं आज भारतीय शेयर बाजार नीचे क्यों जा रहा हैं

गिरावट की बात करने से पहले हम जानेंगे कि किन Stocks में हमें तेजी देखने को मिली है सबसे पहले अगर हम बात करें तो INDEX of IT Sector में हमें अच्छी खासी तेजी देखने को मिला, जहां पर TCS ,Infosys, Wipro एवं कई सारे IT के शेयर्स में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया.

LIC stock news भारतीय जीवन बीमा के शेयर में भी आज हमें बड़ा देखने को मिली है जो कि अपने IPO के टाइम से पहली बार लोगों को मुनाफा दिखाया है.

आखिर क्यों गिरा शेयर बाजार ?

1 – वैश्विक बाजारों में कमजोरी के वजह से भारतीय बाजारों में गिरावट दर्ज की गई है.

2 – भारतीय बाजार Over-bought Zone में ट्रेड कर रहा था और उसकी PCR भी High पर थी जिस वजह से हमें मुनाफा दर्ज होती हुई देखने को मिली है.

PCR के बारे में और जानने के लिए यहां क्लिक करें .

3 – भारतीय बाजार अपने Life Time High पर ट्रेड कर रहा था और Correction एक Health Market के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है Market को एक बहाना चाहिए होता है कि किस वजह से मार्केट में PROFIT BOOKING दर्ज की जाए और यह बहाना मिल गया है GLOBAL MARKET के गिरावट के वजह से.

4 – एक और खबर सुनने में आई है पाकिस्तान और ईरान का कुछ Air Strike न्यूज़ है तो इतना ज्यादा भारतीय बाजारों पर इसका असर नहीं होना चाहिए लेकिन एक खबर है तो यहां पर हम उसे भी बता रहे हैं

5- HDFC BANK के Result का भी इस पर असर है अगर आज देखे तो HDFC BANK में भी भारी गिरावट देखने को मिली है, जब यह लेख लिख रहे थे तब तक HDFC BANK 107 Point Down था और इसका Low price ₹1570/- रुपए भी देखने को मिला |

6 – 16 जनवरी 2024 को भारतीय शेयर बाजार में Daily Time Frame पर एक DOJI Candle का फार्मेशन हुआ था जो की MARKET में रिवर्सल को दर्शाता है यह भी एक वजह है मार्केट में मुनाफा वसूली की.

Market में इतना ज्यादा गिरावट की वजह से बहुत सारे Retailers परेशान हो गए होंगे की बहुत सारे लोग अपने Portfolio को Sell करने लग जाते हैं इस लेख में हम किसी तरह की आपके Suggestions या सुझाव नहीं दे रहे हैं इस लेख का हमारा मुख्य उद्देश्य है आपको बाजार के प्रति सतर्क(Alert) रखना और समय पर सही जानकारी (Informations) प्रदान करना.

बहुत सारे मार्केट एक्सपर्ट्स के द्वारा कहा गया है इंसान हो या बाजार एक दिन जाना ऊपर ही है तो इस बात को भी आपको नहीं भूलना चाहिए.

टेक्निकल एनालिसिस के बारे में और भी सीखने के लिए खबर फाइनेंस को देखना ना भूले.

धन्यवाद |

1 thought on “शेयर बाजार नीचे क्यों जा रहा हैं? Stock Market kyu gira aaj”

Leave a Comment